Masihi Deen Ka Jhanda Har Mulak Main Khada Ho
मसीही दीन का झण्डा हर मुल्क में खड़ा हो,
और नाम यीशु मसीहा का मशहूर और बड़ा हो,
जहां ज़मीन के ऊपर शैतान है ज़बरदस्त
वहां वे झूठ को छोड़ के, हो जावे हक्क परस्त ।
2. खुदाया! तेरे वादे हैं सच और बे तबदील,
हर मुल्क में और हर कौम में पहुंचा दे पाक इंजील,
कि जितने झूठ मज़हब और झूठे है माबूद,
और जितनी है बे-दीनी, सो होवें नेस्त नाबूद ।
3. खुसूसन हिन्दुस्तान पर, इंजील हो जलवागर
गुनाह और बुतपरस्ती इस मुल्क से दफा कर।
हिमालय के पहाड़ से दरया के ता कनार,
इस मुल्क के लोग जल्द होवें मसीह के ताबेदार