Har Din Naye Asha Ka


कोरस-हर दिन नई आशा का संदेश सुनाता है, 

हर पल जो गुज़र जाता है वापस नहीं आता है।


1. दुनियाँ में तसल्ली तो, मिलती है उसी दिल को (2) 

जो गीत मसीहा के, हर रोज़ ही गाता है ।


2. अब दिल में बुला उसको, वह दूर नहीं तुझसे (2) 

आकाश से जो आकर संसार में रहता है।


3. इन्सान है वो कालिम, और सच्चा खुदा वो है, (2) 

वो प्यार का दरिया है, सच्चाई का रास्ता है ।