Aur Kisi Baat Ki Bhadai Na Karu


और किसी बात की बड़ाई न करूँ। 

यीशु मसीह की क्रूस को छोड़।।


तभी अब तक जीता हूँ।।


वही अब मुझे में जीता है।।


जिससे मैं धर्मी ठहरा हूँ।।


मसीह मेरे लिए मर गया।।


ईश्वर के लिए जीऊँगा।


पाप पर दण्ड की आज्ञा दी ।।

 

तो महिमा भी पायेंगे ।।


बुरों की निन्दा सह ली भी।


मारे गये मसीह को छोड़ ।।


तो उसकी महिमा प्रगट करें।