Aur Kisi Baat Ki Bhadai Na Karu
और किसी बात की बड़ाई न करूँ।
यीशु मसीह की क्रूस को छोड़।।
यीशु को क्रूस पर चढ़ाया गया।
तभी अब तक जीता हूँ।।
मैं तो नहीं पर यीशु मसीहा।
वही अब मुझे में जीता है।।
वह मृतकों से जिलाया गया।
जिससे मैं धर्मी ठहरा हूँ।।
जब मैं पापी हो रहा था।
मसीह मेरे लिए मर गया।।
पाप के लिए मैं मृतक हो के।
ईश्वर के लिए जीऊँगा।
यीशु मसीह ने शरीर में आके।
पाप पर दण्ड की आज्ञा दी ।।
उसके संग जो दुःख उठावें।
तो महिमा भी पायेंगे ।।
यीशु ने अपने को खुश न करके।
बुरों की निन्दा सह ली भी।
और किसी बात को हम न जानें
मारे गये मसीह को छोड़ ।।
दम दे रव्रीष्ट ने हमें मोल लिया।
तो उसकी महिमा प्रगट करें।