Yeshu Ke Lahu Ki Jai


कोरस - यीशु के लहू की जय जय जय। 

यीशु के लहू की जय जय जय। 

यीशु के लहू की जय ।


लहू बहा दिया मेरे बदले । यीशु के...


2 यीशु का लहू मुझे है शुद्ध करता, 

आत्मा शांति मुझे दिल में देता। यीशु के...


3. यीशु का लहू मुझे प्रेम है देता, 

प्रेम से भरा हुआ जीवन है देता। यीशु के...


4. यीशु का लहू सच्ची शक्ति देता, 

दर्शन पिता को है मुझे देता। यीशु के...


5. यीशु का लहू सच्ची तौबा देता, 

बोझ गुनाह का है दूर वह करता। यीशु के...


6. यीशु ने मुझको है कीच से खींचा, 

जीवन के पौधे को जल से सींचा। यीशु के...


7. यीशु ने मुझे अपनी शान्ति दे दी, 

मन में मेरे अपनी खुशी भर दी। यीशु के...


8. भाईयो और बहनों सब बोलो मिल कर,

लड़को और बच्चो सब गाओ मिल कर। यीशु के...