Yeshu Ne Di Saleeb Par Apni Jaan
1. मुहब्बत खुदा की दिखाने के लिए
सलीब पर चढ़ गया यीशु
उसने पहना ताज कांटेदार
कि बच जावें गुनाहगार, यीशु ने
दी सलीब पर अपनी जान।
कोरस-यीशु ने दी सलीब पर अपनी जान। (2)
कि बच जाऊँ मैं बदकार
पाऊँ शिफा मैं लाचार
यीशु ने दी सलीब पर अपनी जान।
2. यह सच है कि यीशु गुनाहगारों के लिये
अपना कीमती खून बहाने आया था
उसने खाई कोड़ों की मार कि बच जाए गुनाहगार
यीशु ने दी सलीब पर अपनी जान।
3. क्रूस पर से उतार कर उसे दफन कर दिया
और कब्र पे बैठा दिया पहरा
यीशु फतह-मंद है आज, क्योंकि मौत की हुई हार
यीशु फिर अब जलाल में आएगा
4. यीशु फिर अब जलाल में आएगा। (2)
देखो यीशु का प्यार,
कि बच जावें गुनाहगार
यीशु फिर अब जलाल में आएगा।