Saleeb Par Yeshu Mua Hai


1. सलीब पर यीशु मुआ है, यीशु की सिताइश हो, 

यह मेरा शाफी हुआ है, यीशु का सिताइश हो।


कोरस - खुदावन्द यीशु है मेहरबान, वह नाम है मुझे खुश इल्हान 

और ज़िन्दा करता मेरी जान यीशु की सिताइश हो।


2. मसीह ने लिया मेरा भार, यीशु की सिताइश हो, 

बचाया मौत से मुझ बदकार, यीशु की सिताइश हो।


3. मिट गये मेरे सब गुनाह, यीशु की सिताइश हो। 

मैं चलता हूँ आसमानी राह, यीशु की सिताइश हो।


4. वह नाम सुनाया जाता है, यीशु की सिताइश हो, 

बे-चैन को सुख दिलाता है, यीशु की सिताइश हो।


5. जब होगी ज़िन्दगी तमाम, यीशु की सिताइश हो, 

तब गाऊँ उसकी हम्द मुदाम, यीशु की सिताइश हो।