Christmas Song Aaj Bethlehem Ke Beach Janam Yeshu 


कोरस:- आज बैतलहम के बीच जन्म यीशु ने धारा है 

यीशु ने धारा है जन्म, यीशु ने धारा है.....


1. तुम सुनो अयाली भाई मैं ने खुशी की ख़बर सुनाई 

रूह आप खुदा की आई जगत का कष्ट निहारा है


2. पूरब से मजूसी आए हैरोदेस से हाल पुछाए 

यीशु जन्म कहां पर पाए कि जिस का चमका सितारा है


3. यीशु मरियम का बेटा चरनी में देखो लेटा 

घर दिया ख़ुदा ने बेटा जगत का तारणहारा है।