Christmas Song Aasman Ka Sultan
1. आसमान का सुलतान
है शाहे-जलाल
है उल्फत उसकी
और कुदरत कमाल,
चट्टान है और हाफिज़,
कदीम-उल-अय्याम,
तुम करो इबादत,
ऐ सारे अवाम।
2. उस कादिर का प्यार
तुम करो बयान,
नूर उसकी पोशाक,
और मसकन आसमान,
फरिशते अनासिर
हैं ख़िदमत गुज़ार
उसी ने बनाई
जमीन पायेदार।
3. हैं सूरज और चांद,
और धूप और बरसात
समुन्द्र, पहाड़,
उसकी मसनूआत,
परिन्दे, चरिन्दे
हैवान और इन्सान,
सब इस ही के गज से
हैं सेर और शादमान।
4. गो खाकी कमज़ोर
हम हैं, ऐ खुदा,
तव्वकुल तुझ पर
हैं करते सदा,
पुर रहमत और शफकत
है हय्युल-कैयूम,
आए ऐ ख़ालिक और हामी
आए ऐ मुशफिक मखदूम ।
5. आप कुदरत बेहद
आप प्यार बे बयान
हम्द तेरी में है
फरिशते शादमान
अब हम भी बा अदब
उनके हम-जबान
तारीफ और सिताइश
हैं करते बयान।