Christmas Song Bethlehem Ke A Chote Kasbe


कोरस:- बैतलहम के ऐ छोटे कस्बे तुझे खामोशी में सोते देखा। 

अन्धेरी गलीयों में तेरी लेकिन जलाल अब्दी चमकते देखा।।


जब तू ज़मीन पर आया। 

तमाम आलम को खुर्रमी 

और खुशी से लबरेज़ होते देखा ।।


2. उतर के आया है अर्श-ए-आअला से तू 

जमीन पर तबीब बनकर । 

हर एक इन्सान के दर्द-ओ-गम को 

ज़रा में माअदूम होते देखा।।


3. दिली तमन्ना यह है हमारी कि 

हम से मर्जी हो तेरी पूरी। 

कि जिस तरह इन्तिज़ाम रब्ब का 

तेरी विलादत में होते देखा।।


4. अज़ब खामोशी के लम्हे में 

यह खुदा की बख़्शिश अता हुई है। 

दिलों में दाख़िल इसी तरह 

पर यीशु मसीह को भी होते देखा।।


5. गुज़र गई शब है तीरगी की चमक उठा 

नूर आसमां का। 

फिर एक बार हमने महरे-क्रिस्मस 

तुलूअ-ब-सद शान होते देखा।