Christmas Song Gao Gao Aur Lalkaro


कोरस-गाओ, गाओ और ललकारो-सारी दुनिया गाओ, 

यीशु राजा पैदा हुआ है-हैलीलूय्याह गाओ।


अपना-अपना जीवन आकर उसको भेंट चढ़ाओ । गाओ-गाओ.. 1.


2. लाया है वह सुख और शान्ति-मुक्ति का संदेश यहाँ 

जीवन के जो पथ पर हारे-आके मुक्ति पाओ । गाओ-गाओ..


3. यह ही तो है सच्चा रास्ता स्वर्ग को पहुँचायेगा, 

भूले भटके भूले राही आओ मिल कर गाओ। गाओ-गाओ..