Christmas Song Hum Teen Raja Mashrik Ke Hain
हम तीन राजा मशरिक के हैं,
नज़रें भी सब वहीं की हैं,
सफर दूर का पीछा नूर का करके, हम आये हैं।
कोरस - ऐ रात के तारे अजूबा शाही तारे खुशनुमा,
आगे चलकर, राह दिखाकर, कामिल नूर तक तू पहुंचा
सोना लाया ऐ बादशाह
बैतलहम में जिसकी बारगाह
तू ताजदार है, और आशकार है,
अब्दी शहनशाह ।।
2. मैं लोबान भी साथ लाया हूँ,
ताकि तुझ को नज़र मैं दूँ,
दिलों जान से और ईमान से,
तुझको खुदा मानू ।।
3. मुर्र मैं लाया मौत का निशान,
क्योंकि देगा तू अपनी जान,
दुःख उठा के, खून बहाके,
होवेगा तू कुर्बान ।।
4. शाह खुदा, कुरबानी वही,
शौकत, कुदरत, उल्फत उसकी
कुल जहाँ में, और आसमान में
ज़ाहिर हो जाएगी ।।