Christmas Song Hai De Awaaj Farishton Ne


है दी आवाज़ फरिश्तों ने, ज़मीन के लोगों को 

उतर आया जहान् में आज, खुदा इन्सान बनके।


जो उजड़े जिन्दगी के बाग, उन्हें आबाद करने को 

न हो मायूस खुदा आया उम्मीदों का जहान बनके।


2. जो बैठे हैं अन्धेरों में वह आएं रौशनी देखें 

गमों में रहने वाले ज़िन्दगी की हर खुशी ले लें 

वह आया है ज़मीन पर आज मेहरबान बनके।


3. हमारे वास्ते वह आसमानी प्यार लाया है 

नया जीवन, नई राहें, नया संसार लाया है 

कभी जो ख़त्म ना हो आया ऐसी दास्तां बनके ।