Christmas Song Ulfat Ajeeb
उल्फत अजीब, उल्फत अजीब ।
कादिर खुदा हुआ गरीब,
ख़बर जो मिली चौपानों को है
सारे इन्सानों के लिए वह है,
पैदा आज हुआ मसीह 2
2. करो सुजूद, करो सुजूद,
चरनी में है वह मौजूद,
वह जिसने छोड़ा है अपना जलाल
आदमी की सूरत में हुआ पस्त-हाल,
ता हमको बख़्शे नजात - 2
3. अब्दी नूर, अब्दी नूर,
कर तू जुल्मत दूर,
अब से मुन्नवर हो सारा जहान,
करो सिताइश ऐ-फरिशतेगान,
गाओ हैलीलूय्याह - 2