Christmas Song Khush Ho Khush Ho
खुश हो, खुश हो, मसीह अब पैदा हुआ,
खुश हो, खुश हो, ऐ सारी सरज़मीन,
नजात दहिन्दा आया है,
गुनाह का बोझ उठाया है,
खुश हो, खुश हो, मसीह अब पैदा हुआ,
खुश हो, खुश हो, ऐ सारी सरज़मीन।
2. आसमां पर हम्द खुदा की हो
ज़मीन पर भी सलामती हो
इन्सान से रज़ा मन्दी हो
सब आओ सिज़दा करने को
खुश हो, खुश हो मसीह अब पैदा हुआ,
खुश हो, खुश हो, ऐ सारी सरज़मीन।
3. खुश हो, खुश हो, इम्मान्युल अब आया,
खुश हो, खुश हो, ऐ भाईयो गाओ गीत
मुज्जसम हुआ है खुदा,
ता-नूर हो सारी दुनिया का
खुश हो, खुश हो, इम्मानुएल अब आया,
खुश हो, खुश हो, ऐ भाईयो, गाओ गीत,
4. बादशाहों का बादशाह महमूद
लो चरनी में अब है मौजूद
मुहब्बत उसकी क्या अजीब ।
कि ख़ालिक हुआ है गरीब,
खुश हो, खुश हो, इम्मानुएल अब आया,
खुश हो, खुश हो, ऐ भाईयो, गाओ गीत।