Christmas Song Sun Asmani Fauj Shariff
1. सुन आसमानी फौज शरीफ
रब्ब की करती है तारीफ ।
सुल्ह अब ज़मीन पर हो
खुशी बनी-आदम को।
ऐ सब कौमों खुशी से
गाओ साथ फरिशतों के।
सारी दुनिया का माअबूद
बैतलहम में है मौजूद।
सुन आसमानी फौज शरीफ
रब्ब की करती है तारीफ।
2. है मसीह बरहक माअबूद
ख़िलकत का जो है मसजूद
अब मुकर्र वक्त पर आ।
फर्जन्द है कुंवारी का।
है मुजस्सम इब्न अल्लाह ।
सिजदा कर ऐ खल्क अल्लाह
अब इम्मानूएल की शान
है इन्सानों में इन्सान
सुन आसमानी फौज़ शरीफ
रब्ब की करती है तारीफ।
3. हो मुबारक इब्न अल्लाह
ऐ सलामती के शाह।
तू आफताब सदाकत का
ज़ीस्त और नूर है उम्मत का।
तू ने छोड़ी अपनी शान
ता हलाक न हो इन्सान।
खाकी नई पैदाइश से
वारिस बनें जन्नत के।
सुन आसमानी फौज शरीफ
रब्ब की करती है तारीफ।