Christmas Song Aae Sab Imandaro


अब आओ हम चलें, ता-बैतलहम 

देखो नौज़ादा। 

मालिक कुल जहान का 

हम उसे सिजदा करें। 

हम उसे सिजदा करें 

हम उसे सिजदा करें, रब्ब महमूद।


2. खुदा से खुदा है 

नूर से सच्चा नूर है। 

जो मरियम कुँवारी से 

अब है मौलूद 

बरहक खुदा है। 

बाप से मुतवल्लिद 

हम उसे सिजदा करें।

हम उसे सिजदा करें, रब्ब महमूद।


3. ऐ सारे फरिशतों 

खुश आवाज़ से गाओ 

आसमान के बाश्न्दिो। 

सब शामिल हो 

आलम-ए-बाला 

पर हो तारीफ खुदा की 

हम उसे सिजदा करें। 

हम उसे सिजदा करें, रब्ब महमूद।


4. खुदावन्द मसीहा 

आज तू पैदा हुआ। 

मुबारक मुबारक हो तेरा नाम 

बाप का कलाम अब 

जिस्म में है साकिन 

हम उसे सिजदा करें। 

हम उसे सिजदा करें, रब्ब महमूद।