Christmas Song Pass Ao Vishvasio
पास आओ विश्वासियो, आनन्द करते आओ,
एक बारगी, एक बारगी, बैतलहम के पास,
जगत का त्राता बालक हुआ देखो।
हम भजन करते पूजें,
हम भजन करते पूजें,
हम भजन करते पूजें,
स्वर्गीय राजा को।
वचन सनातन, दुर्गतों के आसरा,
रख्रीष्ट यीशु, रव्रीष्ट यीशु
कन्या के गर्भ में मनुष्य उत्पन्न हुआ।
स्वर्ग दूतों संग पृथ्वी, जय जय कार हुलसावे,
परमेश्वर को ऊँचे पर हो, धन्यवाद
धरती पर कुशल मनुष्यों से मिलाप ।
आज प्रार्थना हमारी सुन, हे प्रिय यीशु,
हे बालक हे प्रीतम हम पर हो दयाल,
हम ही में जन्म ले आज, हे प्यारे यीशु।