Christmas Song Dhanya Raat Dhanya Raat


जिस में रख्रीष्ट कृपानाथ 

स्वर्ग से आया है जगत में, 

अपने पिता की गोद में से 

पापी मनुष्य के पास, 

पापी मनुष्य के पास।


पापी लोग डरो मत, 

पाप से तुम्हें बचाने को, 

ईश्वर बाप से मिलाने को 

जग में वह आता है। 

जग में वह आता है।


आ और देख कैसी बात, 

वह जो सब का है सृजनहार 

एक कुंवारी से लेता औतार, 

बैतलहम नगर में, 

बैतलहम नगर में,


भजन कर मेरे साथ,

जो उस चरनी में पड़ा है 

जान वह ईश्वर को बेटा है, 

यीशु है उसका नाम, 

यीशु है उसका नाम।


तेरे पाप और अपराध 

वह उठाने को आता है 

केवल उसी से मुक्ती है 

उस पर करो विश्वास, 

उस पर करो विश्वास ।