Christmas Song Tan Maan Ko Prem ana Ja Re


तन मन को प्रेम बना जा रे, चरनी में आने वाले। 

1. न तेरे बदन पर दुशाले, न कपड़े रंग रंगीले, 

न नौकर और न चेले रे, चरनी में आने वाले।


2. ईश्वर को हो के प्यारा तू ने लिया चरनी में उतारा। 

हम सब का हो के सहारा रे, चरनी में आने वाले,


3. यह बिनती करता है 'बाला' यह दिल जो मेरा है काला, 

कर उसमें आ के उजाला रे, चरनी में आने वाले।