Christmas Song Gadariye Jab Bhedon Ko Raat Main


1. गडरिये जब भेड़ों को रात में चरा रहे 

एक दूत तो बीच में उतरा साथ बड़े वैभव के।


2. घबराओ मत उसने कहा, मैं करने को प्रचार 

अब आया हूँ सब लोगों को बड़ा सुसमाचार


3. तुम्हारे लिये जन्मा है दाऊद के कुल ही से 

एक त्राणकर्ता आज के दिन, तुम उसे देखोगे।


4. एक बालक तुम पाओगे दाऊद के नगर में, 

कपड़े में लिपटा हुआ है, और पड़ा चरनी में।


5. जब यूं ही बोला, उसके संग अचानक आये थे, 

दूत बहुतेरे जो यह गीत आन्नद से गाते थे।


6. गुणानुवाद हो ईश्वर को, और जग पर शान्ति हो ! 

प्रसन्नता हो मनुष्यों पर, अभी और सदा को।