Christmas Song Ajj Roshan Is Jahan Main


आज रौशन इस जहां में, इक सितारा हो गया 

नूर से जिस के मुनव्वर दिल हमारा हो गया 


आज वो-ही शाह-ए-आलम आशकारा हो गया


2. दिल को जिसकी आरज़ू थी आज वोह पैदा हुआ 

मालिक ऐ हर दो जहाँ का अब नज़ारा हो गया


3. चह चहाते बाग में हैं आज मुर्गान-ऐ-चमन 

आ गया है बाग़बां गुलशन हज़ारा हो गया


4. बे ख़तर अब फिर मसीही कुछ नहीं है ख़ौफ-ओ-डर 

दाम-ए-इसियां अब लई का पारा पारा हो गया।