Christmas Song Ajj Roshan Is Jahan Main
आज रौशन इस जहां में, इक सितारा हो गया
नूर से जिस के मुनव्वर दिल हमारा हो गया
मुद्दतों से जिसकी आमद के हुए थे मुन्तज़िर
आज वो-ही शाह-ए-आलम आशकारा हो गया
2. दिल को जिसकी आरज़ू थी आज वोह पैदा हुआ
मालिक ऐ हर दो जहाँ का अब नज़ारा हो गया
3. चह चहाते बाग में हैं आज मुर्गान-ऐ-चमन
आ गया है बाग़बां गुलशन हज़ारा हो गया
4. बे ख़तर अब फिर मसीही कुछ नहीं है ख़ौफ-ओ-डर
दाम-ए-इसियां अब लई का पारा पारा हो गया।