Christmas Song Gunhegaron Ko Dene Sahara
गुनाहगारों को देने सहारा,
आया चरनी में तारण्हारा
मैदानों में करते रखवाली
चमकी रौशनी खूब निराली,
पैदा हुआ है यीशु जलाली,
मरियम की आंखों का तारा।
2. मैदानों में दूतों ने गाया,
पैग़ाम खुशी का सुनाया,
पैदा हुआ है यीशु हमारा,
गुनाहगारों का रहबर प्यारा।
3. तीन बादशाह पूरब से आये
सोना, मुर्र, लोबान वे लाए,
अपनी भेंटे उसको चढाएँ,
बादशाहों का पालनहारा ।
4. हम भी उसके द्वार पे जाएँ,
अपना जीवन भेंट चढाएँ,
उसकी जय और सना गाएँ,
हमें अपनी जान से प्यारा