Christmas Song Aya Masiha Aya Masiha
कोरसः आया मसीहा आया मसीहा आओ सिजदा करें,
झुकें उसके कदमों में गायें होशन्ना ।
1 चरवाहे भी उसी देश में करते थे रखवाली,
आया फरिश्ता आधी रात को, दिया संदेशा भारी
देखो बैतलहम में बैलों की चरनी में
प्रभु यीशु मसीहा आया है ।
2 तीन मजूसी आए पहले, सिजदा करने को,
सोना, मुर्र, लोबान ले आये उसके दर्शन को,
फिर आके उसे सारी दुनियां वालों ने,
अपना मुक्तिदाता माना है ।
3 आज बड़ा दिन आया फिर से, उसकी याद दिलाने,
तीन मजूसी और गडरिये फिर उसके घर में
गुनाहगारों के लिए थके मांदो के लिए
भूखे प्यासों के लिए आया है ।