Christmas Song Aya Masih Charni Main Tu


कोरस - आया मसीह चरनी में तू, पापियों को बचाने को, 

लाऐ ईमान जो बेटे पर, करेगा पार इस दुनिया को


छोड़ा आसमान, बना इन्सान, मिली नज़ात इस दुनिया को


2. बैतलहम के मैदानों में, गडरिये रात सो रहे थे, 

सुना फरिश्तों की जुबान, पैदा हुआ खीष्ट निधान ।


3. आलिमों ने किताबों से, पढ़ी पैदाइश की तमसील, 

चल दिये वो भी ऊँटों पर, तारे हयात का पीछा कर ।


4. समुद्र की सब लहरों पर, दुनिया की हर जुबानों पर,

है उसका नाम है उसका काम, सारा जहान लाए ईमान