5 Kar Maamoor Kar Maamoor
1. रूह इलाही रूह मुक़द्दस, अब चमका तू अपना नूर।
कर मख़्सूस यह दिल की हैकल, आ और इसको कर माअमूर।
कोरस - कर माअमूर कर माअमूर, अभी उसको कर माअमूर।
कर मख़्सूस यह दिल की हैकल,
आ और उसको कर माअमूर।
2. तू है मेरे दिल की रौशनी तू है कुदरत से भरपूर।
हर वक्त हूँ मैं तेरा तालिब,
आ और दिल को कर माअमूर।
3. मैं तो सर-ता-पा कमज़ोर हूँ मैं हर तौर से हूँ मजबूर।
आ ऐ रूह-इलाही, आ और दिल को कर माअमूर।
4. आ और पाक कर मेरे दिल को, कर सब बदी मुझ से दूर।
क्या ही खूब है तेरी आमद, तुझ से दिल है अब माअमूर।
5. है माअमूर है माअमूर, तुझ से दिल अब है माअमूर।
है मख़्सूस यह दिल की हैकल, अब दिल तुझ से है माअमूर।