Christmas Song Aya Hai Yeshu Aya Hai


आया है यीशु आया है, 

मुक्ति ले साथ आया है ।


जय जय हो प्रभु जय जय हो, 

शान्ति मेल लाया है।


2. देखन गडरिये चले रात में 

दूतों से सुनके, दूतों से, 

मसीह मरियम का जाया है।


3. पूरब देश से चले मजूसी, 

तारे से देखो, तारे से, 

पता यीशु का पाया है ।


4. येरूशलम जा पूछन लागे, 

किस घर जी राजा, किस घर जी, 

मुक्ति का राजा आया है ।


5. दास सुना जब प्रेम मसीह का, 

तन मन से लोगो, तन मन से, 

शरण यीशु की आया है।