Christmas Song Gadarion Ne Dekha Ujala
कोरस- गडरियों ने देखा उजाला आधी रात
1. वह बारी-बारी गल्ले की करते रखवाली,
मैं वारी प्यारी बोला फरिश्ता आधी रात ।
2. फरमाया उसने बैतलहम को तुम जाओ,
कि पैदा हुआ यीशु मसीहा, आधी रात ।
3. कपड़े में लिपटा तुमको मिलेगा एक बच्चा,
कि चरनी का भी चमका सितारा, आधी रात ।