Dil Mera Le Le Pyare Yeshu
कोरस-दिल मेरा ले ले प्यारे यीशु तूने इसे बनाया है
इसमें अपना घर तू बना ले-जिसके लिये बनाया है।
1. दुनियां की सब चीजें निकाल कर
इसे पाक-ओ-साफ कर
गंदगी गुनाहों की तू धो दे
उस खून से जो बहाया है
2. बहुत साल रहा मैं तुझ से दूर-
लापरवाही ने किया दूर
फज़ल प्यार रहम की बख़्शिश नेकी
सबर कर मुझे बचाया है।
3. जब पढ़ता हूँ कलाम-ए-पाक
जो रास्ता है शाहराह
राह-हक और ज़िन्दगी अबदी-ईमान
उम्मीद बढ़ाया है।
4. रूहे पाक का हो जाये मसकन-रूह-ए-पाक
की बख़्शिश से।
हर वक्त हर जगह दूँ गवाही
जैसा तूने सिखाया है।