Hei Prabhu Tore Darshan Pane
हे प्रभु तोरे दर्शन पाने
आए हैं हम आस लगा के
मन को अपनी ओर लगाओ
दो तुम आशिष नाप दबा के
सब अशुद्धता से तुम धो दो
क्रूस के नीचे स्नान करा के
2. ख़ाली हों ये हृदय प्रभु जी
मोह और लोभ और क्रोध भगा के
अपना पूरा ज्ञान हमें दो
स्वर्गीय बाणी आप सुना के
3. दर्शन दीजो मन को लीजो
अपना अद्भुत प्रेम दिखा के
तन मन धन सब भेंट चढ़ा के
क्रूस की बेदी के पास हम आ के