Hei Prabhu Tore Darshan Pane


हे प्रभु तोरे दर्शन पाने 

आए हैं हम आस लगा के


दो तुम आशिष नाप दबा के 

सब अशुद्धता से तुम धो दो 

क्रूस के नीचे स्नान करा के


2. ख़ाली हों ये हृदय प्रभु जी 

मोह और लोभ और क्रोध भगा के 

अपना पूरा ज्ञान हमें दो 

स्वर्गीय बाणी आप सुना के


3. दर्शन दीजो मन को लीजो 

अपना अद्भुत प्रेम दिखा के 

तन मन धन सब भेंट चढ़ा के 

क्रूस की बेदी के पास हम आ के