Mere Khuda Ae Mere Khuda


कोरसः मेरे खुदा ऐ मेरे खुदा

दिल की हैकल में आ जा 

तू मेरा और मैं तेरा (2) मेरे खुदा......


1 काली घटाएं छाई हुई, 

रूह मेरी घबराई हुई 

सुन ले तू मेरे दिल की दुआ, मेरे ख़ुदा......


2 मुझको तुझ से आस लगी, 

तेरे वचन की प्यास लगी 

प्यासा हूँ मेरी प्यास बुझा, मेरे खुदा......


3 यह दुनिया इक सपना है, 

कौन यहां पर अपना है 

मैं हूँ बालक तू है पिता मेरे खुदा.....