Khuda Ne Aisi Shiddat Se
1. खुदा ने ऐसी शिद्दत से जहान को किया प्यार।
किस बख़्शा अपने बेटे को, ता होवे फिदाकार ।
कोरस : देख खुदा का प्यार अजीब, कि यीशु आया है,
सलीब पर देके अपनी जान, मुझे बचाया है।
2. ईमान से यीशु मेरा है, जो हुआ है मसलूब,
उसी के खून से है नजात, और उस से मौत मगलूब।
3. ऐ ईमानदारो ! खुश रहो वह करता है खलास
गुनाह को सब बीमारी से, और बख़्शता पाक मीरास।
4. पस, खून-ख़रीदे गावें सब, मसीह की होवे जै!
हाँ, मौत जब आवे कहूँगा- मसीह की होवे जै!
दूसरी राग का कोरस- जै! जै! जै! मसीह की जै! मसलूब जो हुआ है,
बे हद्द है उसका प्यार अजीब, जै! जै! मसीह की जै!