Hamad Teri Ai Baap
हम्द तेरी ऐ बाप तूने बख़्शा हमको,
मसीह को कि मुन्जी सब दुनियां का हो।
कोरस- हैलीलूय्याह तेरी हम्द हो, हैलीलूय्याह सदा,
हैलीलूय्याह तेरी हम्द हो फिर हम को जिला।
2. हम्द तेरी मसीह, कि तू हुआ इन्सान,
सलीब पर जान देके फिर गया आसमान ।
3. हम्द तेरी पाक रूह अपनी रोशनी चमका,
कर ज़ाहिर मसीह को हिदायत फरमा।
4. तारीफ हो और हम्द ऐ रहीम और रहमान,
तू हमको ख़रीद करके बख़्शता आसमान ।
5. फिर हमको जिला अपना प्यार दिल में भर,
और हर एक की जान को मुनव्वर तू कर।
6. फिर हमको जिला सबको मौत से जिला
और सब खोये हुओं को घर में फेर ला।