Ae Baap Asmani Ali Mukam Tera


कोरस - ऐ बाप आसमानी, ऑली मुकाम तेरा।

 है पाक ज़ात तेरी, हो पाक नाम तेरा।


1. जैसा कि आसमां पे है, मर्जी पाक तेरी (2) 

वैसे ही इस ज़मीन पर, हो इन्तज़ाम तेरा ।।


2 रोज़ाना की हमारी रोटी, हमें अता कर (2) 

जारी रहे हमेशाः ये फैज़-ए-आम तेरा।


3. जैसे कि बख़्शते हैं हम अपने मुजरिमों को (2) 

वैसे ही बख़्श हमको, बख़्शिश है काम तेरा।


4. ना डाल इम्तिहान में, तू हमको अब बचा ले (2) 

कैद-ए-बदी से छूटे, बन्दा गुलाम तेरा। ऐ बाप