Galfat Main Kyun Pade Ho Masihi Naujawano
कोरस-गफलत में क्यों पड़े हो मसीही नौजवानो ।
1. जवानी यूं गवां कर क्या हासिल होगा तुमको ।
चारों तरफ तुम देखो तारीकी नौजवानो।
2. उठो हुआ सवेरा सब कौमें बढ़ रही हैं
तुम कब तक यूं रहोगे मसीही नौजवानो।
3. भूखी प्यासी रूहें यूहीं तड़प रही हैं।
तुम कैसे देख सकते मसीही नौजवानों।
4. शाही लिबास पहनो सलीब का लो निशान।
खुदा का कलाम फैलाओ मसीही नौजवानो।