Yeh Bible Mukadas Khuda Ka Kalam


यह बाईबल मुकद्दस खुदा का कलाम 

वह ज़िन्दा किताब यह ज़िन्दा मुदाम


यह गुमराह इन्सान की चालों को बदले 

है क्या ज़िन्दगी बख़्श इसका पैग़ाम


2. जुल्मत में जो लोग फंसे हुए थे 

गुनाहों की दलदल में धंसे हुए थे। 

पिलाएगा इनको सदाकत का जाम


3. हलाकत से सब को वह ज़िन्दगी में लाए, 

यों भटके हुओं को खुदा से मिलाए, 

वहाँ देगा उनको अब्दी आराम।


4. हमें चाहिये यीशु को दिल में बसाएँ, 

शब-ओ-रोज़ उसके ही नगमात गाएँ 

अब्दी खुशी का है उसमें पैग़ाम।