Mujhe Bayan Sunao Kadim Se Jo Mashhoor
1. मुझे बयान सुनाओ कदीम से जो मशहूर
कि यीशु मेहरबान है और प्यार से है मामूर,
मुझे बयान समझाओ कि बच्चा हूँ नादान,
गुनाह से हूँ आलूदा जेरवार और नातवान।
मुझे बयान सुनाओ, मुझे बयान सुनाओ।
मुझे बयान सुनाओ, यीशु मुहब्बत है।
2. बार बार मुझे सुनाओ तो उसे करूं याद,
कि यह खुशख़बरी सुन के हूँ दिल ओ जान से शाद !
नजात का भेद बताओ कि यीशु आया है
और अपने कीमती खून से मुझे बचाया है।
3. मुझे फिर याद दिलाओ जब ख्वार हूँ और बीमार,
और ग़म और दुख के मारे बेकस हूँ और लाचार।
इस प्यार की बात को सुन कर तसल्ली पाता हूँ,
और नाम मसीह का लेके शुक्र मनाता हूँ।
4. मुझे बयान सुनाओ जब आवे इम्तिहान,
और गफलत से जगाओ, सम्भालो मेरी जान।
और जब मौत का वक्त आवे सुनाओ वही बात,
कि यीशु के पाक खून से है अबदी हयात।