Jao Jao Hea Mere Chello Karo Prem Parchar
जाओ, जाओ हे मेरे चेलो, करो प्रेम प्रचार।
जब मेरी इंजील सुनाओ, कुछ न लीजो साथ
प्रेम रहे हृदय में हरदम, प्रेम ही है दरकार।
2. गांव बस्ती शहर ब शहर जितने हैं दुनिया में,
जंगल पर्वत नदी और नाले, जाइयो सब के पार ।
3. पिता पुत्र का प्रेम दिखाओ, भवसागर के बीच,
प्रेम की नझ्या प्रेम खेवैया, प्रेम करेगा पार।
4. जब तुम से मुकाबिल आवे, दुनिया का सरदार,
रूह की तुम तलवार उठाना, ज़ोर से करना वार।
5. ख़ौफ न करना कभी न डरना, मैं हूं हरदम साथ,
इंजील को तुम आगे रखना, सुनाना सुसमाचार।