Yeshu Masih Mero Pran Bachaeo
कोरस-यीशु मसीह मेरो प्राण बचैईया
1. जो पापी यीशु कने आवे, यीशु है वा की मुक्ति करैईया।
2. यीशु मसीह की मैं बलि बलि जाऊँ, यीशु है मेरो प्राण करैईया।
3. गहरी वह नदिया, नाव पुरानी, यीशु है मेरी लीजे खबरीया।
4. दीनानाथ, अनाथ के बन्धु, तुम ही हो प्रभु पाप हरैईया।
ऑसी को अपनी शरण में रखियो अन्त समय मेरी लीजे ख़बरिया।