Ab Ho Tariff Khudawand Ki
अब हो तारीफ, खुदावन्द की, कि बख़्शा यीशु को
कि उसके नाम से आदमज़ाद नजात के वारिस हों
हो मुबारक नाम, हो मुबारक नाम,
हो मुबारक नाम, यीशु का !
हो मुबारक नाम, हो मुबारक नाम,
हो मुबारक नाम, यीशु का !
वह नाम है सब पर आलीशान, नजात का है बलसान,
है बाप की गोद में सरफराज़, साथ कुल फिरिश्तगान।
शाफी ओ मुन्जी, दोस्त अज़ीज़, जो बर्रा था पस्तहाल,
नजात का चश्मा तुझ से है, और रास्ती ब-कमाल।
नाम उसका है अजीब, मुशीर, सलामती का शाह !
खुदाया कादिर, सब का बाप, अलफा और ओमेगा !
ऐ मोमिनीन, खुश होगे गाओ तारीफ और हम्द करो,
अपने जलाली बादशाह को आसमानी राग सुनाओ।