Dil Le Liya Hai Mera Yeshu Ne
कोरस-दिल ले लिया हे मेरा यीशु ने, जग में आके,
फिदिया दिया है मेरा, अपना लहू बहा के।
ख़ालिक है आसमान का, मालिक ज़मीन ज़मा का।
मुंजी हुआ है जहान का मौत और सितम उठा के।
क्या रहम बे-ठिकाना, फिरदौस छोड़ आना,
जिल्लत में जान गंवाना, इब्न-ए-खुदा कहा के।
3. इंजील जग में भेजी, मुआफी, गुनाह की दे दी,
बरकत तरह तरह की देता है वोह बुला के।
4. लोगो जहान के आओ, ईमान उस पे लाओ,
बरें की हम्द गाओ, बाजे बजा बजा के,
5. राह-ए-निजात चलिए, बदियों में मत फिसलिए,
गिरते हो क्यों? सम्भलिये ईमान उसपे ला के,
6. दुनिया सरा-ए-फानी, दो रोज़ की कहानी
धोखा है ज़िन्दगानी देखो नज़र उठा के।