Charan Kamal Hum Aye Prabhu Ji
कोरस - चरण कमल हम आए प्रभु जी,
हम पर करूणा दान करो।
1. फंसे न हम पापों में स्वामी
दुनिया के जंजाल में स्वामी,
फँसे न पापों में प्रभु जी,
हम पर करूणा दान करो।
2. स्वर्ग-पृथ्वी के ही निर्माता,
मालिक हो करतार विधाता,
वन्दन हम करतें है प्रभु जी,
सुख-शांति वरदान करो।
3. शरण आपकी आए हैं हम,
पापों में फंस घबराए हम,
क्षमा क्षमा हों पाप हमारे,
पाप क्षमा प्रभु दान करो।