Bhajle Bhajle Bhajle Yeshu Ka Naam
कोरस - भजले, भजले, भजले यीशु का नाम, तेरे सब ही बनेंगे काम।
1. जो तू चाहे मुक्ति पाना और बचाना प्राण,
शरण में आ जा यीशु मसीह की होगा तेरा कल्याण
2. माया मोह बिसरा दे बन्दे छोड़ जगत की प्रीत,
आया है जो वह जाएगा यही है जग की रीत।
3. दिन बीते छिन छिन में जाते अभी भी कर ले चेत,
पीछे पछताएगा क्या जब चिड़ियां चुग गई खेत ।'
4. क्रूस पर चढ़कर संकट सहके प्राण किया बलिदान,
स्वर्ग की हम को राह बताई और सिखाया ज्ञान।
5. जब तक तेरा प्यारे बन्दे जग में होवे बास,
यीशु मसीह को तू अपना ले हो जा उसका दास।