Mohe Laga Do Paar 


कोरसः मोहे लगा दो पार 

प्रभु मोहे लगा दो।


आन के फंसी है मझधार।


2. हूं निर्बल मैं थर-थर कांपूँ, 

आओ प्रभु गाहो पतवार ।


3. पाप की लहरें अधिक डरावें 

निज यत्न मोरे गए हार।