Bhajta Kyun Nahi Re Maan Murakh Yeshu Naam Sacha Naam


कोरस- भजता क्यों नहीं रे मन मूरख, यीशु नाम सच्चा नाम। 

पार करेगा जीवन नैय्या यीशु नाम सच्चा नाम।


दुःख संकट से नहीं कुछ डरना।

पार करेगा जीवन नैय्या यीशु नाम सच्चा नाम ।


2. दुनिया के ये गोरख धंधे, जीवन के हैं सारे फन्दे।

यीशु नाम को भज ले बन्दे,

यीशु नाम सच्चा नाम।


3.दुनिया में तूने पाप कमाया, पाप में सारा वक्त गंवाया।

यीशु नाम को क्यों नहीं भजता,

यीशु नाम सच्चा नाम ।


4. टूटे-फूटे हौज़ बनाए, जिनमें पूरी शान्ति न पाये। 

तुमको पूरी शान्ति देगा, 

यीशु नाम सच्चा नाम।


5. दुनिया से है इक दिन जाना, फिर माया में क्यों फंस जाना।

जीना है तुझे जब तक भज ले, 

यीशु नाम सच्चा नाम ।