Mujhe Apna Darshan V Pehchan De Do


मुझे अपना दर्शन व पहिचान दे दो, 

मुझे भक्ति करने का कुछ ज्ञान दे दो।


मुझे प्रेम करने का वरदान दे दो।


2. हे यीशु, मुझे अपना सेवक बना लो, 

मुझे सेवा करने का वरदान दे दो।


3. मैं निर्गुण हूँ, भिक्षा यही मांगता हूँ। 

मुझे भी कोई गुण, हे गुणवान, दे दो।


4. मैं सत पथ पे जीवन को बलिदान कर दूँ। 

मुझे ऐसी हिम्मत, जिगर जान दे दो।


5. मैं यदि डगमगाऊं परीक्षा में आकर, 

मुझे उस समय बल, हे बलवान दे दो।