Yeshu Tu Ne Kiya Nihal


कोरस- यीशु तू ने किया निहाल, जब मैं शरण में तेरी आया।


कृपा तेरी होई अपार, मेरे दिल का मैल मिटाया।


2. तू ने बचाए मेरे प्राण, दे दी क्रूस पे आके जान। 

तुझ से हार गया शैतान, मेरे मन में तूही समाया।


3. तेरी सिफतें अजब निराली, देखी सूरत खूब जलाली।

तेरे दिल में है खुशहाली, मैंने जीवन का सुख पाया।


4.जो तेरी शरण में आवे वह पापों से बच जावे।

मन में धर्म आत्मा पावे, इसको मैनें है अज़माया। 


5. है दास तेरा विश्वासी, काटी तू ने काल की फांसी।

धन धन अमर लोक के बासी, दर्शन मैंने तेरा पाया।