Jai Prabhu Yeshu
जय प्रभु यीशु जय अधिराजा। जय प्रभु जय जयकारी।
1. पाप निमित दुःख लाज उठाई। प्राण दियो बलिहारी ।।
2. तीन दिना तब यीशु गोर में। तीजा दिवस निहारी ।।
3. प्रातः समय रविवार दिनों में। स्राप निवास छारी।
4. भोर सवेरे घोर मरण का। तोड़ा बन्धन भारी ।।
5. हार गया शैतान निर्बल हो। पायो लाज अपारी।
6. सन्त पंडित तुरन्त सरगमों। मंगल सुर उच्चारी।
7. भास्कर जग प्रकाशक यीशु। आश्रित करो निस्तारी।