Jakaai Naam Ka Ek Adami Tha


ज़क्कई नाम का एक आदमी था, 

वह छोटा नाटा आदमी था, 

वह गूलर के पेड़ पर चढ़ गया, 

क्योंकि यीशु को देखना चाहता था। 

जब यीशु उस रास्ते पर चलता था, 

उस पेड़ पर दृष्टि कर 

कहा ज़क्कई झट उतर आ, 

तेरे घर में मैं आता हूँ आ आ 

तेरे घर में मैं आता हूँ, 

खाने के लिए आता हूँ, 

कुछ तेरे लिए कुछ मेरे लिए, 

तेरे घर में मैं आता हूँ।