Umda Hai Veh Chote Hath


उम्दा हैं वह छोटे हाथ, 

करते काम जो ईमान के साथ 

उम्दा हैं वह आखें भी, 

जिनमे चमकता मसीह ।


वास्ते तेरे काम के रब्ब, 

पाँव भी बनें तेज़ रफतार 

ता तेरे हों ताबेदार।


दुआ करें रोज़ ब रोज़, 

छोटे दिल भी हों ख्वाहां 

प्यारे मसीह के हर आन।


वही उसकी ख़ातिर है, 

मानो तुम ब दिल ओ जान, 

यीशु की बात हर ज़मान् ।