Tu Mere Dil Ka Hai Azeez
तू मेरे दिल का है अज़ीज़,
या मसीह, या मसीह, या मसीह.
तुझ बिन नहीं है कोई चीज़,
या मसीह, या मसीह, या मसीह....
तू मेरा राजा है यीशु बचाने वाला सत्गुरू।
तन मन और धन का मालिक तू
या मसीह, या मसीह, या मसीह....
हो दौलत दूसरे लोगों की
या मसीह, या मसीह, या मसीह....
तू सच्ची दौलत है मेरी
या मसीह, या मसीह, या मसीह....
क्या फायदा होगा सोने से जब मौत आवे मेरे लिये
पुकारूँगा तब मैं तुझे
या मसीह, या मसीह, या मसीह....
रात दिन तुझ ही से है बातचीत
या मसीह, या मसीह, या मसीह....
गो दुआ हो या गाऊँ गीत
या मसीह, या मसीह, या मसीह....
तू सबसे पहले और पीछे तसल्ली देता है मुझे
तू प्यारा है सब लोगों से
या मसीह, या मसीह, या मसीह....